Simple One स्टार्टअप ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जो एक बार चार्ज करने पर 248km की IDC रेंज देता है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5kWh की बड़ी बैटरी है, जिससे आपको शहरों के बीच (इंटरसिटी) ड्राइव में 200-220km की रियल वर्ल्ड रेंज मिल सकती है।
गर आप कोई ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूँढ रहे हैं जो एक चार्ज में लगभग 200km चले, तो Simple One चार्जिंग स्कूटर आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है।
इसमें 72Nm का पीक टॉर्क भी मिलता है और परफॉर्मेंस के मामले में ये टॉप लेवल स्कूटर है।